In this video of Palmistry we will learn what Luck Line (Bhagya Rekha) direction will tell about your fortune and destiny. Palm reading or Palmistry is an age old practice, and it good to know your future sometimes. Check out here some basic palmistry principles that are easy to learn, with a special emphasis on love, relationships, career and other aspects of your life. Today we have our Palmist Acharya Pramod Mishra Ji who will explain when Luck Line moves from Shukar Parvat towards Shani Parvat, what does it shows. How it affects your destiny. Watch here the interesting video and analyse your luck line.
आज के हस्त रेखा के वीडियो में हम जानेंगे यदि भाग्य रेखा शुक्र पर्वत से शनि पर्वत की ओर जाती है तो उसका क्या मतलब होता है | एक व्यक्ति के हाथ मे बहुत सारी रेखाएं होती है भले ही आपको अपनी हाथों की रेखाओं को देखकर पता ना चले लेकिन हर रेखा का अपना महत्व होता है जिनका हमारे जीवन मे शुभ और अशुभ प्रभाव पड़ता है। आपके हाथों की लकीरें आपके बारें में बहुत कुछ बता देती हैं। हाथों की रेखाओं से आपकी आर्थिक स्थिति से लेकर आपके दिमाग तक की जानकरी मिल सकती है। कुछ लोग ये कला जिज्ञासा की वजह से तो कुछ लोग ये कला शौकिया ही जानना चाहते हैं। इसीलिए आज हम आपके लिए लायें हैं एक ऐसा विशेष कार्यक्रम जिसके माध्यम से हम जानेंगे कि हाथों पर बनी हर एक रेखा का क्या मतलब होता है,क्या खट्टी हैं आपके हाथों पर बनी छोटी बड़ी रेखायें....और इस गूढ़ रहस्य को हमारे साथ साझा करेंगे आचार्य प्रमोद मिश्रा जी...